• Tue. Jan 27th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

नई फिल्म के आगाज के साथ राजकुमार राव ने याद किया अपना पहला किरदार

राजकुमार राव की आगामी कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे लेकर वे खासे उत्साहित हैं। इस मौके पर उन्होंने फिल्म के निर्माता दिनेश विजन और मैडॉक फिल्म्स के साथ अपने पहले अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि 2017 की फिल्मराब्तामें निभाया गया उनका छोटा किरदार उनके और दिनेश के रिश्ते की शुरुआत बना। इस फिल्म में उन्होंने एक 324 साल के वृद्ध व्यक्ति की भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्हें प्रोस्थेटिक मेकअप के चलते पहचान पाना मुश्किल था। लोगों ने उस रोल को लेकर कहा कि “इसे तो कोई भी निभा सकता था”, लेकिन राजकुमार के लिए यह अनुभव बेहद खास रहा। उन्होंने दिनेश विजन को एक ऐसा निर्माता बताया, जिनकी हर फिल्म उन्हें पसंद आती है। ‘भूल चूक माफ’ का निर्देशन करण शर्मा ने किया है और यह फिल्म 9 मई को रिलीज होगी। वामिका गब्बी भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह राजकुमार की मैडॉक फिल्म्स के साथ आठवीं फिल्म है।

Follow by Email
WhatsApp