• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

जल्द ही रिलीज होगा ‘केसरी 2’ का ट्रेलर

जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है, और इसके ट्रेलर की रिलीज डेट भी अब सामने आ गई है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर भारी उत्साह है, और वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे प्रमुख अभिनेता हैं, और इसकी अपडेट्स भी लगातार जारी की जा रही हैं ताकि दर्शकों का उत्साह बना रहे।

अक्षय कुमार ने इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर अहम जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर अपलोड किया है, जिसमें फिल्म के चार मुख्य कलाकार अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे और साइमन अपने-अपने लुक में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में जालियांवाला बाग नरसंहार का चित्रण भी प्रतीत हो रहा है, जहां कई लाशें पड़ी हैं। अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है, “1650 गोलियां, 10 मिनट और एक आदमी जो इनका सामना करता रहा। भारत को हिला देने वाली उस नरसंहार की कहानी देखिए। केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर कल रिलीज होगा।”

Follow by Email
WhatsApp