• Sun. May 11th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हल्द्वानी से लापता युवती का कालीचौड़ के जंगल से बरामद हुआ शव

हल्द्वानी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां नवाबी रोड से लापता एक महिला का शव कालीचौड़ के जंगल में पाया गया। मृतका की पहचान 38 वर्षीय नेहा उप्रेती के रूप में हुई है, जो नवाबी रोड स्थित उप्रेती सदन के पास, एस्सार पेट्रोल पंप के नजदीक रहती थीं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने जंगल में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद, काठगोदाम थाना पुलिस के एसओ दीपक बिष्ट और उनकी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मृतक महिला की मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Follow by Email
WhatsApp