• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

स्मार्ट मीटर से आया 46 लाख का बिल, उपभोक्ता के उड़े होश!

हल्द्वानी के अरावली वाटिका, वार्ड संख्या 43 निवासी हंसा दत्त जोशी के घर करीब एक माह पहले स्मार्ट मीटर लगाया गया था। लेकिन मीटर लगने के बाद जब उन्हें बिजली का बिल मिला, तो वह चौंक गए। महज एक महीने का बिल 46 लाख 60 हजार 151 रुपये का था। उन्होंने तुरंत ऊर्जा निगम में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पहले उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर कार्यालय भेजा गया, फिर हीरानगर स्थित कार्यालय में अधिकारियों ने उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया। यूपीसीएल ग्रामीण डिविजन के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि पुराने मीटर की तकनीकी खामी के कारण यह गड़बड़ी हुई थी। हालांकि स्मार्ट मीटर पूरी तरह ठीक है और उपभोक्ता का बिल अब संशोधित कर दिया गया है। अगली बार से उन्हें सही बिल मिलेगा।

Follow by Email
WhatsApp