• Sun. Jan 18th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

सफाई कर्मचारियों को जल्द मिलेगी समान यूनिफॉर्म

हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों की पहचान को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नगर निगम सभी सफाई कर्मियों को एक विशेष यूनिफार्म प्रदान करेगा, ताकि उन्हें आसानी से पहचाना जा सके। यह निर्णय नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों द्वारा उठाए गए सवालों के बाद लिया गया। पार्षदों ने शिकायत की थी कि उन्हें अपने-अपने वार्डों में सफाई कार्य के लिए तैनात कर्मचारियों की पहचान नहीं हो पाती है, जिससे सफाई व्यवस्था में दिक्कतें आती हैं। इसके समाधान के तौर पर मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने सफाई कर्मचारियों के लिए एक समान ड्रेस उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा। इसके तहत सभी सफाई कर्मचारी एक निर्धारित यूनिफार्म पहनकर काम करेंगे, जिससे पार्षद और स्थानीय लोग आसानी से उन्हें पहचान सकेंगे और सफाई संबंधित समस्याओं के बारे में सीधे संपर्क कर सकेंगे। मेयर ने कहा कि यह व्यवस्था जल्द ही लागू की जाएगी, जिससे सफाई व्यवस्था में सुधार होगा और पार्षदों को भी अपने क्षेत्र में काम करने वाले सफाई कर्मियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

Follow by Email
WhatsApp