उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक चोरी का मामला सामने जिसमें चोरों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस का ताला तोड़कर 5 लाख कैश की चोरी कर ली। चोर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर भी अपने साथ ले गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बता दें कि यह मामला बीते दिन का है। सुबह जब दफ्तर की सफाई के लिए महिला आई तो उसने ताला टूटा देखा इसके बाद उसने यह बात प्रॉपर्टी डीलर को बताई तो उन्होंने लोहे के मुख्य गेट पर दोनों ताले टूटे देखे। इसके अलावा पुलिस द्वारा निरीक्षण करने पर यह कारतूस भी मिले हैं जिस पर पुलिस ने कहा कि चोरों का कारतूस छोड़कर जाना उनकी समझ से परे है। इस मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि चोरी का मामला सामने आया है और इसकी जांच की जा रही है।