• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

टोकन व्यवस्था से कम होगी बेस अस्पताल में भीड़ की समस्या

बेस अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारों और उनकी समस्याओं को देखते हुए अब टोकन सिस्टम लागू किया गया है। अस्पताल में प्रतिदिन 1200 से 1400 मरीजों की ओपीडी होती है, जिसमें से सबसे अधिक भीड़ पैथोलॉजी में होती है। चिकित्सक से परामर्श के बाद 540 से ज्यादा लोग जांच के लिए पैथोलॉजी में लाइन में खड़े रहते हैं, और हर दिन 45-50 अल्ट्रासाउंड भी होते हैं। इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने पैथोलॉजी लैब और अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर टोकन सिस्टम शुरू किया है। अब मरीज टोकन लेकर डिस्प्ले पर अपने नंबर का इंतजार कर सकते हैं, जिससे उन्हें घंटों कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके पांडे ने बताया कि यह कदम मरीजों को राहत देने के लिए उठाया गया है।

Follow by Email
WhatsApp