• Tue. Nov 12th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

पुलिस की गाड़ी ने ठोका,युवक की हुई मौत

पुलिस की बोलेरो से स्कूटी में जा रहे दो युवकों की भिड़ंत हो गई जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है। यह मामला हल्द्वानी रामनगर मार्ग में स्थित छोई का है। सूत्रों के अनुसार रामनगर के मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय अर्पित अपने घर के लिए टाईल लगाने वाले कारीगर वसीम को बेलपड़ाव से अपने साथ ला रहा था तभी छोई के पास यह हादसा हुआ।  पुलिस की गाड़ी से हुए इस हादसे की सूचना मिलने पर लोगों ने कोतवाली को घेर कर हंगामा किया और हाईवे जाम करके पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। यह सब देख परेशान हुई पुलिस ने भारी फोर्स बुला ली। हादसे के गवाह रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि गाड़ी चलाने वाला पुलिस का सिपाही नशे में था जिस कारण यह हादसा हुआ है। बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि एयरबैग्स भी खुल गए। बोलेरो सीओ की बताई जा रही है और इस घटना के बाद से सीओ फरार है। दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि चालक को गिरफ्तार करके उसके ऊपर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। 

वहीं सीओ ने बताया कि पूरे मामले की पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच  चल रही है और उसी के अनुसार सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Follow by Email
WhatsApp