• Sat. Oct 25th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हल्द्वानी में शुरुआत हुई नए शिक्षा संस्थान की – KAIIMT

हल्द्वानी में कौशल एकेडमी इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (KAIIMT) का उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत Fortune Hotel में हुई, जहां संस्थान के स्टाफ और विद्यार्थियों ने होटल मैनेजमेंट विभाग की विज़िट के साथ एक शानदार ब्रेकफास्ट का आनंद लिया। इसके बाद सभी लोग संस्थान के हल्द्वानी कैंपस पहुंचे, जहां मुख्य अतिथि हल्द्वानी के मेयर श्री गजराज सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि दर्जा राज्य मंत्री श्री दिनेश आर्य और प्रसिद्ध न्यूरो थैरेपिस्ट डॉ. कमला ध्यानी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों का भव्य स्वागत किया गया। KAIIMT के फाउंडर और डायरेक्टर डॉ. गिरीश घुगतियाल ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए संस्थान के विजन और उद्देश्य को साझा किया। इस अवसर पर मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने भी विद्यार्थियों और स्टाफ को शुभकामनाएं दीं। खास बात यह रही कि कार्यक्रम में कुछ ऐसे अभिभावक भी शामिल हुए जिनके बच्चों ने KAIIMT से पढ़कर शानदार उपलब्धियां हासिल कीं उन्हें भी मंच पर सम्मानित किया गया। साथ ही संस्थान ने 100 बच्चों को बिना ब्याज शिक्षा ऋण देने की घोषणा की, जिससे क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों को नई उड़ान मिलेगी। इसके अलावा कुछ विद्यार्थियों को, जिनका हाल ही में विदेशों का वीजा स्वीकृत हुआ है, उन्हें भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों के प्रेरणादायी उद्बोधनों के बाद डोमिनोज़ में हुआ। इस उद्घाटन समारोह के साथ ही हल्द्वानी को हॉस्पिटैलिटी और मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक नया प्लेटफॉर्म मिला है KAIIMT, जो युवाओं के भविष्य को नई दिशा देगा।

Follow by Email
WhatsApp