• Wed. Jul 9th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हल्द्वानी की सड़कों पर ‘आवारा आतंक’, जान जोखिम में डाल रहे लावारिस मवेशी

हल्द्वानी की सड़कों पर लावारिस पशुओं की बढ़ती तादाद अब जानलेवा बनती जा रही है। हाईवे से लेकर कॉलोनियों की संकरी गलियों तक, ये मवेशी आए दिन दिखाई देते हैं, जिससे न केवल ट्रैफिक बाधित होता है बल्कि जान-माल का भी खतरा मंडराता है। ताजा मामला 29 जून की रात का है, जब लामाचौड़ क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट मालिक की बाइक गायों के झुंड से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल व्यापारी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस साल अब तक पांच लोग लावारिस जानवरों की वजह से जान गंवा चुके हैं।

जज फार्म इलाके में सुबह 11 बजे दो स्कूटी सवार युवकों को करीब सात मिनट तक तीन मवेशियों के हटने का इंतजार करना पड़ा। इसी तरह, दोपहर 12:29 बजे एक लावारिस सांड़ के रामपुर रोड पर पहुंचते ही ट्रैफिक सुस्त पड़ गया और थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। देवलचौड़ में भी एक सांड़ की हरकतों ने लोगों में दहशत फैला दी और ट्रैफिक प्रभावित हुआ।

हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद लावारिस पशुओं को गोशालाओं में भेजने की दिशा में जिम्मेदार विभाग अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं।

Follow by Email
WhatsApp