• Sat. Jan 18th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

लगभग 20 लाख कीमत की 115 ग्राम स्मैक बरामद

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में नशा तस्करों का आजाद घूमना कुछ नया नहीं है पर पिछले कुछ समय से नैनीताल पुलिस नशे के खिलाफ पूरे जी जान से लगी हुई है
जी हां पुलिस को नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
काठगोदाम पुलिस और एसओजी टीम ने शहर से लगभग 20 लाख कीमत की 115 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसके साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि पकड़े गए दोनों तस्कर उधमसिंहनगर जिले में किच्छा के रहने वाले हैं तथा ये तस्कर किच्छा से स्मैक लाकर हल्द्वानी और पहाड़ी इलाकों में सप्लाई किया करते थे, तस्करों से पुलिस ने एक तमंचा, तीन कारतूस और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही है मोटरसाइकिल भी बरामद की है मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया है
नैनीताल पुलिस ने इन तस्करों की गिरफ्तारी के साथ इन पर मुकदमा भी दर्ज किया है।

Follow by Email
WhatsApp