मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने सोमवार को शहर में निरीक्षण के दौरान सड़क चौड़ीकरण वाले स्थानों पर अवैध टैक्सी पार्किंग पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को अवैध टैक्सी स्टैंड पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा कि टैक्सियों का संचालन केवल भोटिया पड़ाव स्टैंड से ही किया जाए। कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन (केमू) के प्रतिनिधियों ने आयुक्त से मिलकर बताया कि अवैध स्टैंडों के कारण उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। स्टेडियम रोड, रोडवेज स्टेशन, प्रेम टॉकिज, और एसडीएम कोर्ट के पास जैसे स्थानों पर टैक्सी चालक अवैध रूप से सवारियां बैठा रहे हैं, जिससे न केवल यातायात जाम हो रहा है बल्कि सड़क सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है। दीपक रावत ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण का उद्देश्य जाम से मुक्ति और सुगम आवागमन है। उन्होंने आरटीओ को अवैध रूप से खड़ी सभी टैक्सियों का ऑनलाइन चालान करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान रोडवेज स्टेशन पर कचरा देख उन्होंने सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने की आवश्यकता जताई और भविष्य में फिर निरीक्षण करने की बात की।