• Tue. Nov 12th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

भारतीय रेलवे ने दी उत्तराखंड को नई सौगात, फिल्म जगत में उत्तराखंड का बढ़ेगा योगदान 

रेलवे की ओर से उत्तराखंड को अब एक नई सौगात मिल गई है जिसमें लालकुआं से मुंबई की ट्रेन यात्रा अब आसानी से की जा सकेगी। इस ट्रेन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार यानी आज वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर किया है। आज ट्रेन के उद्घाटन के दौरान लालकुआं रेलवे स्टेशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में पूर्व केंद्रीय मंत्री नैनीताल सांसद अजय भट्ट और लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट ने ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन से न सिर्फ बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में पर्यटक आएंगे बल्कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी तय करने में आसानी रहेगी। बता दें कि अब इस ट्रेन से मुंबई और गुजरात में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंड वासियों को भी लाभ होगा। इस ट्रेन के संचालन से कुमाऊँ मंडल का सीधा संपर्क फिल्म नगरी से होगा जिससे अब कुमाऊँ मण्डल में फिल्म जगत की नई-नई प्रतिभायें भी सामने आएंगी।  

Follow by Email
WhatsApp