• Fri. Sep 13th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हल्द्वानी: वन तस्करों के खिलाफ उठी कार्यवाही की मांग

तराई केंद्र वन प्रभाग रुद्रपुर के गदगदिया रेंज के वनकर्मी ने रेंजर के माध्यम से डीएफओ को ज्ञापन दे कर वन तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। बताया जा रहा कि 20-25 वन तस्करों ने 2 अगस्त को वन सुरक्षा दल व बरहैनी रेंज के स्टाफ पर हमला किया और वन दरोगा को बंधक बना लिया। वन तस्कर अपने साथ सुरक्षा दल के वाहन भी ले कर भाग गए। इससे पहले भी बरहैनी रेंज में वन तस्कर स्टाफ से झड़प करते रहे हैं। ऐसी स्तिथि में मुठभेड़ और अनहोनी की आशंका बन रही है। वन तस्करों के इन हमलों से वनकर्मियों पर जानमाल का खतरा बन रहा है। 

प्रशासन से अपील है कि इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए  वनतस्करों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाए, जिससे वन्य कर्मियों को फिर इस तरह की घटनाओं का सामना ना करना पड़े। 

Follow by Email
WhatsApp