• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

भीड़भाड़ से जूझता नैनीताल: जाम में फंसे सैलानी, पुलिस व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

वीकेंड पर नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। रूसी बाईपास क्षेत्र में दो किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार के कारण घंटों तक पर्यटक और स्थानीय लोग फंसे रहे। भारी भीड़ और अव्यवस्थित प्रबंधन ने सभी को परेशान कर दिया। अस्थाई पार्किंग स्थल भी भीड़ के दबाव में चरमरा गए। पुलिस बल की कमी और प्रभावी ट्रैफिक प्लान न होने के चलते हालात बिगड़ते चले गए।

स्थिति को संभालने के लिए टैक्सी चालकों ने यातायात व्यवस्था में हाथ बंटाया। शनिवार को पुलिस ने बिना अग्रिम होटल बुकिंग वाले पर्यटकों को नैनीताल में प्रवेश नहीं दिया, बल्कि उनके वाहनों को बाहर ही रोककर शटल सेवा से शहर भेजा। हालांकि इससे शहर में थोड़ी राहत मिली, लेकिन बाईपास क्षेत्र में वाहन पार्किंग के दौरान जाम बना रहा। कई लोग वाहन छोड़ पैदल ही नैनीताल की ओर बढ़ते देखे गए।

Follow by Email
WhatsApp