• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

ई-रिक्शा में शव ले जाने की घटना ने खोली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल

रामनगर के सरकारी अस्पताल में लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सड़क दुर्घटना में मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ई-रिक्शा से भेजा गया। बुधवार रात बैजरो के पास एक कार खाई में गिर गई, जिसमें पौड़ी निवासी 32 वर्षीय संदीप राव गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस से उसे रामनगर अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को रातभर मोरचरी में रखा गया। बृहस्पतिवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव मंगवाया, लेकिन उसे ले जाने के लिए कोई उपयुक्त वाहन उपलब्ध नहीं था। मजबूरन शव को ई-रिक्शा में रखकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया।

इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों ने इसे बेहद शर्मनाक और असंवेदनशील बताया। वहीं, सीएसएस डॉ. विनोद टम्टा से संपर्क नहीं हो सका। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Follow by Email
WhatsApp