• Sat. Oct 25th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

भीमताल में स्टंटबाजी पर SSP नैनीताल का सख्त रुख, पांच युवाओं और नाव मालिक पर कार्रवाई

भीमताल झील में सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे पांच युवाओं और एक नाव मालिक पर SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई की गई है। यह मामला तब सामने आया जब दोस्तों का एक समूह झील में नाव से खतरनाक स्टंट करते हुए देखा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्टंटबाजी का भूत उतारते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया।नैनीताल पुलिस ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए युवाओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और ऐसी गतिविधियों से दूर रहें, जो उनकी और दूसरों की जान के लिए खतरा बन सकती हैं। SSP प्रहलाद मीणा ने कहा, “खतरनाक करतब (स्टंट) न केवल अस्पताल बल्कि जेल भी पहुंचा सकते हैं।”युवाओं को जागरूक करते हुए पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है—जिम्मेदार बनें, सुरक्षित रहें, और मूर्खतापूर्ण स्टंट से बचें।

Follow by Email
WhatsApp