• Wed. Jul 2nd, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

क्वारब में भूस्खलन बना खतरा, 16 दिन रात में एनएच रहेगा बंद

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब क्षेत्र में भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी पहाड़ी से मलबा गिरता रहा, जिससे यातायात बाधित हुआ और वाहन धीमी गति से निकाले गए। पुल के समीप लगभग 200 मीटर क्षेत्र भूस्खलन ज़ोन में तब्दील हो गया है।

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 3 जून से 18 जून तक हर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक इस मार्ग पर हल्के और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। फिलहाल एनएच के क्षतिग्रस्त हिस्से पर पहाड़ी कटिंग, सोलिंग और सुधार कार्य जारी है।

जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि पोकलेन, जेसीबी और टिप्परों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। एंबुलेंस, क्रेन और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। आवश्यक परिस्थिति में स्थानीय एसडीएम, सीओ और आपदा प्रबंधन अधिकारी वाहन संचालन की अनुमति दे सकेंगे।

Follow by Email
WhatsApp