• Tue. Jul 1st, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

चारधाम यात्रा के बीच बढ़ा कोविड अलर्ट, सरकार ने बढ़ाई सतर्कता

देश के कुछ राज्यों में कोविड मामलों में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने भी एहतियाती कदम तेज कर दिए हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) ने राज्य को निगरानी और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है।

महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में पिछले एक सप्ताह से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को देखते हुए चिंता और बढ़ गई है, क्योंकि इन राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। विदेशों से भी पर्यटक लगातार राज्य में आ रहे हैं।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि जिलों के सीएमओ को कोविड प्रबंधन व निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। संक्रमण की पुष्टि होने पर सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी और सभी आंकड़े IDSP पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाएंगे।

Follow by Email
WhatsApp