• Tue. Jun 17th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

बनभूलपुरा में बाहरी व्यक्तियों पर पुलिस की सख्ती

बनभूलपुरा क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस ने एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें होटल और मकानों में रह रहे पश्चिम बंगाल के 17 व्यक्तियों को बिना पुलिस सत्यापन के पकड़ा गया। ये सभी लोग मुर्शिदाबाद और हुगली जिलों से आकर हल्द्वानी में मजदूरी या दुकानों में काम कर रहे थे। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में रेलवे स्टेशन के पास एक होटल से सात और कुछ मकानों से 10 लोग पकड़े गए। प्रारंभिक जांच में इनका आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया, लेकिन आईडी लेकर इन पर निगरानी शुरू कर दी गई है।

होटल मालिक पर भी इसलिए कार्रवाई की गई क्योंकि उसने एक से डेढ़ महीने से इन लोगों को ठहरा रखा था, जबकि इतने लंबे समय तक रुकने पर सत्यापन अनिवार्य होता है। पुलिस ने होटल मालिक को चेतावनी दी है और चालान किया है। इसके अतिरिक्त, बुधवार को राजपुरा क्षेत्र में 175 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। किरायेदारों की जानकारी न देने पर 12 मकान मालिकों पर पुलिस एक्ट की धारा 83 के तहत 10-10 हजार रुपये का चालान किया गया।

Follow by Email
WhatsApp