• Tue. Jul 1st, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पर्वतीय जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखा जा रहा है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल के कुछ हिस्सों में भी ओलावृष्टि और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 20 मई को पूरे प्रदेश में मौसम बदला रहेगा, जबकि 21 मई को कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि, 22 मई को फिर से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है। बीते पांच दिनों से दून में गर्मी का असर बना हुआ है। अधिकतम तापमान सामान्य पर है, लेकिन दोपहर की तपिश परेशान कर रही है। बारिश के बाद ही इससे राहत मिल सकती है।

Follow by Email
WhatsApp