• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

नैनीताल में दुष्कर्म आरोपी के खिलाफ मुस्लिम समाज की सख्त कार्यवाही, पीड़िता के साथ खड़ा पूरा समुदाय

नैनीताल में बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपी मोहम्मद उस्मान खान के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने कड़ा कदम उठाया है। एक आपात बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उस्मान को समाज से पूरी तरह बहिष्कृत किया जाएगा। अब उसे न मस्जिद में प्रवेश की अनुमति होगी, न किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेने की। समाज के वरिष्ठों ने इस घिनौने अपराध की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से निष्पक्ष और कठोर जांच की मांग की है।

समुदाय ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित बच्ची के इलाज और शिक्षा का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है, साथ ही भरोसा दिलाया है कि परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। इसके अलावा, समाज ने प्रशासन से अवैध रूप से रह रहे बाहरी लोगों के गहन सत्यापन की मांग की है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया है, जिससे पर्यटन और जनजीवन पर गंभीर असर पड़ा है।

Follow by Email
WhatsApp