• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

नेशनल गेम्स की तैयारियों में जुटा हल्द्वानी! 5 जनवरी की डेडलाइन तय

उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले इन खेलों की मेज़बानी हल्द्वानी में की जाएगी। नगर निगम, खेल विभाग और जिला प्रशासन एकजुट होकर इस आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं। जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को 5 जनवरी तक पूरा करने की डेडलाइन तय की है। जिलाधिकारी नैनीताल ने नेशनल गेम्स की तैयारियों पर एक बैठक की और बताया कि हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 8 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 26 दिसंबर को राष्ट्रीय खेलों की मशाल रवाना करेंगे, जो प्रदेश के 13 जनपदों में भ्रमण करेगी। यह यात्रा खेलों के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने और आम जन की भागीदारी को प्रेरित करने के लिए की जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट ए. पी. वाजपेयी ने कहा कि खिलाड़ियों के आवागमन, रहने और खाने-पीने की व्यवस्था पर अंतिम रूपरेखा तैयार की जा रही है। साथ ही स्थानीय अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी, ताकि खेल विभाग और प्रशासन के बीच समन्वय बना रहे।

Follow by Email
WhatsApp