• Tue. Feb 11th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हल्द्वानी महिला अस्पताल में कुमाऊं कमिश्नर का छापा

हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का एक्शन मोड कल भी जारी रहा, उन्होंने महिला हॉस्पिटल में औचक निरीक्षण किया जिसके दौरान कई खामियां मिली, हॉस्पिटल में कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए उपयोग होने वाली बायोमेट्रिक मशीन खराब मिली तो वहीं रजिस्टर में भी उपस्थिति दर्ज नहीं मिली, छापेमारी के दौरान कुमाऊं कमिश्नर को यह भी पता लगा कि मरीजों को बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं जबकि सरकारी हॉस्पिटल में जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं, पता करने पर सामने आया कि जन औषधि केंद्रों में भी केवल एमरजैंसी की दवाइयां ही मौजूद हैं और अन्य दवाइयां मरीजों को बाहर से लेनी पड़ रही हैं, वही रामगढ़ के लिए एक डॉक्टर को रिलीव किया गया था लेकिन वो अभी तक ड्यूटी ज्वाइन नही कर पाई हैं, कुमाऊं कमिश्नर ने संबंधित अधिकारी से इस संबंध में भी जवाब मांगा है और साथ ही अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए हैं

Follow by Email
WhatsApp