नैनीताल के तल्लीताल और मल्लीताल क्षेत्रों में बारिश के दौरान जलभराव और नालियों के जरिए झील में कचरा पहुंचने की समस्या को लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने अहम बैठक बुलाई। इसमें विभागीय अधिकारियों, सभासदों और व्यापार संगठनों ने हिस्सा लिया। डीएम ने बढ़ती समस्या पर नाराजगी जताते हुए सवाल किया कि जब पिछले वर्ष इससे अधिक वर्षा होने के बावजूद जलभराव नहीं हुआ, तो अब हालात इतने खराब क्यों हैं। सभासदों ने बताया कि नई सड़कों के निर्माण के दौरान जल निकासी के गड्ढे भर दिए गए, जिससे पानी की निकासी बाधित हो रही है। साथ ही, नालियों में नियमित सफाई न होने से कचरा जमा हो रहा है। डीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा को निर्देश दिया कि सोमवार से सफाई निरीक्षक की निगरानी में 50 कर्मियों की टीम बनाई जाए, जो आगामी 15 दिनों तक 15 वार्डों में रोस्टर के अनुसार सफाई अभियान चलाएगी। इस अभियान की निगरानी एसडीएम नवाजिश खलिक करेंगे, साथ ही इसमें सिंचाई, जल संस्थान व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी भाग लेंगे।
