हल्द्वानी-चोरगलिया-सितारगंज मुख्य मार्ग पर स्थित शेर नाले को पार करना इन दिनों वाहन चालकों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है। यहां पुल निर्माण कार्य जारी है, जिसके चलते नाले को पार करने के लिए पास में वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था। लेकिन हाल ही में नाले के उफान से यह अस्थायी रास्ता बीच में बह गया, जिससे मार्ग के बीच गहरा गड्ढा बन गया है। पानी के तेज बहाव के साथ बड़े-बड़े पत्थर भी आकर रास्ते में रुकावट पैदा कर रहे हैं। नतीजतन, चारपहिया वाहनों को निकालना मुश्किल हो गया है और दोपहिया वाहनों के लिए तो यह और भी खतरनाक साबित हो रहा है।
हल्की बारिश में भी नाले का जलस्तर बढ़ने से मार्ग बंद करना पड़ रहा है। पानी अधिक होने की स्थिति में पुलिस यातायात रोक रही है, लेकिन पानी कम होने पर भी गड्ढों और पत्थरों के कारण लोगों की परेशानी खत्म नहीं हो रही। मजबूरी में कई चालक जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजर रहे हैं।
शेर नाले में खतरे के बीच गुजर रहे वाहन, वैकल्पिक मार्ग बहने से बढ़ी परेशानी
