• Wed. Oct 29th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के हल्द्वानी दौरे पर ट्रैफिक डायवर्जन, दो दिन रहेगी सख्त व्यवस्था

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को पंतनगर से हल्द्वानी पहुंचेंगे। उनके भ्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने हल्द्वानी और नैनीताल में विशेष ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। सीओ यातायात नितिन लोहनी ने बताया कि यह प्लान 27 और 28 अक्तूबर को प्रभावी रहेगा।

सोमवार सुबह 11 बजे तक वीवीआईपी काफिले के हल्द्वानी पार करने तक पूरे मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। पंतनगर से हल्द्वानी की ओर आते समय लालकुआं से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को लालकुआं ओवरब्रिज से पहले रोका जाएगा। वहीं, हल्द्वानी से ज्योलीकोट या नैनीताल की दिशा में जाने वाले वाहनों को भीमताल तिराहे से भीमताल मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।

फ्लीट के मोतीनगर पार करने पर हल्द्वानी से लालकुआं जाने वाले वाहनों को पुराना तीनपानी तिराहा पर रोका जाएगा। इसके बाद इंदिरानगर कट, गौलापुल, कुंवरपुर कट और खेड़ा चौकी से मुख्य मार्ग की ओर आने वाले वाहनों को अस्थायी रूप से रोका जाएगा। भीमताल से हल्द्वानी आने वाले वाहनों की आवाजाही भी भीमताल पुल से पहले नियंत्रित की जाएगी। वीवीआईपी के कैंची धाम से प्रस्थान से 15 मिनट पहले जीरो जोन लागू होगा, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढील न रहे।

Follow by Email
WhatsApp