अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंची और इसके आसपास के इलाकों में लगे भारी जाम ने यात्रियों और पर्यटकों की परेशानी कई गुना बढ़ा दी। पूरे दिन हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमी रही और लंबी-लंबी कतारें लगने से लोग घंटों तक फंसे रहे। खासतौर पर कैंची से अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन सबसे अधिक प्रभावित हुए, जहां कई जगह यातायात लगभग ठहर सा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, जाम की मुख्य वजह सड़क किनारे गलत दिशा में और अव्यवस्थित तरीके से खड़े किए गए वाहन रहे। संकरी सड़क पर इस तरह की पार्किंग के कारण अन्य वाहनों के निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं बची, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। वीकेंड होने के चलते पर्यटकों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कहीं अधिक थी, जिसने ट्रैफिक दबाव को और बढ़ा दिया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि गलत पार्किंग और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर पहले भी प्रशासन से शिकायतें की गई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आई। इसका खामियाजा रोजाना सफर करने वाले लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए पर्यटकों को भी भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से प्रभावी कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।
