• Fri. Oct 24th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

रामनगर में मांस से लदे वाहनों पर हंगामा, गोमांस की आशंका से मचा बवाल

रामनगर के छोई और बैलपड़ाव क्षेत्र में गुरुवार सुबह मांस से भरे दो वाहनों को पकड़ने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। गोमांस की आशंका पर करणी सेना, बजरंग दल और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दोनों चालकों की पिटाई कर दी और गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर नियंत्रण पाया। प्रारंभिक जांच में मांस भैंस का पाया गया है, हालांकि अंतिम पुष्टि के लिए सैंपल जांच हेतु लैब भेजे गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, बरेली से गोमांस आने की खबर पर कार्यकर्ताओं ने पिकअप (यूके04सीबी8886) को छोई चौराहे पर रोक लिया। वाहन में मांस बरामद होते ही भीड़ उग्र हो गई और चालक नासिर को पीट दिया। इसी बीच, बैलपड़ाव चौकी पुलिस ने एक अन्य पिकअप (यूके06सीए8667) को रोका था, लेकिन वहां भी लोगों ने पहुंचकर वाहन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। अफरातफरी के बीच चालक तंजीम मौके से भागने में सफल रहा।

स्थिति गंभीर होती देख एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सुमित पांडे और कोतवाल सुशील कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और भीड़ को समझाकर शांत कराया। कुछ लोग चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग पर घरों की छतों पर चढ़ गए।

इधर, चालक नासिर की पिटाई के विरोध में दूसरे समुदाय के लोगों ने कोतवाली का घेराव किया और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। नासिर की पत्नी नूरजहां ने चार नामजद और 70-80 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं छोई निवासी करन ने आरोप लगाया कि चालक ने उन्हें कुचलने की कोशिश की। पुलिस जांच में सामने आया कि एक पिकअप पर दो अलग-अलग नंबर प्लेट लगी थीं।

Follow by Email
WhatsApp