• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

खराब व्यवस्था से परेशान हैं एमबीपीजी कॉलेज के छात्र

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों को शिक्षण व्यवस्था की बदहाली का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज में 13,500 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन पर्याप्त फर्नीचर की कमी के कारण उन्हें उपस्थिति लगाकर कक्षाएं छोड़नी पड़ रही हैं। गर्मी के मौसम में खराब पंखों की वजह से कक्षाओं में बैठने में मुश्किल हो रही है। छात्रों का कहना है कि कक्षाओं में स्पीकर और माइक की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि हर किसी को अच्छा सुनाई दे सके। बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा निष्ठा त्रिपाठी का कहना है कि कक्षाओं में जगह की कमी हो रही है और सेक्शन के अनुसार पढ़ाई होनी चाहिए। छात्र नेताओं का कहना है कि कॉलेज में स्वच्छता कर्मचारी की तैनाती नहीं की गई है, जिससे धूल-गंदगी बढ़ रही है। इसके अलावा, कुछ कक्षाओं की सीलिंग भी टूटी हुई है, जिससे कमरे में गर्मी बढ़ जाती है। छात्रों ने इन समस्याओं के समाधान की मांग की है, ताकि वे बेहतर तरीके से अपनी पढ़ाई कर सकें।

Follow by Email
WhatsApp