नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा किसका होगा, यह फैसला 14 अगस्त को होगा, लेकिन अभी से भाजपा और कांग्रेस के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों दल दावा कर रहे हैं कि उनके पास जीत के लिए पर्याप्त संख्या बल मौजूद है। कांग्रेस इस चुनाव को प्रतिष्ठा का विषय मान रही है, वहीं सत्ता में बैठी भाजपा किसी भी कीमत पर जिला पंचायत की कमान हाथ से जाने नहीं देना चाहती। यही कारण है कि भाजपा नेता पूरी ताकत झोंक रहे हैं, जबकि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कांग्रेस के समर्थन में मोर्चा संभाले हुए हैं।
जिले की 27 सीटों में हालिया चुनाव में कांग्रेस समर्थित 2, भाजपा समर्थित 7, जबकि 18 पर निर्दलीय और भाजपा बागी उम्मीदवार विजयी हुए थे। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने दीपा दर्मवाल को उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस ने रामगढ़ के पूर्व प्रमुख लाखन सिंह नेगी की पत्नी और पूर्व प्रमुख पुष्पा नेगी पर दांव लगाया है। मुकाबला बेहद रोमांचक और निर्णायक मोड़ पर है।
नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष की जंग: भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
