काठगोदाम–हैड़ाखान मोटर मार्ग पर पसोली के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई, जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा मौके पर पहुंचे और विभागीय टीम को जेसीबी लगाकर मलबा हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद सड़क को खोलकर यातायात बहाल किया गया। विधायक ने लोनिवि और पीएमजीएसवाई अधिकारियों से ऐसे हालात में तत्काल कार्रवाई करने तथा जेसीबी मशीनें लगातार मौके पर तैनात रखने को कहा है।
इसी तरह खैरना–रानीखेत स्टेट हाईवे भी बारिश के चलते प्रभावित रहा। कनवाड़ी क्षेत्र की पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने से सड़क कई घंटों तक बाधित रही। शुक्रवार को नौ घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा, जिसके बाद विभाग ने जेसीबी से मलबा हटाकर रास्ता खोला। वहीं, क्वारब इलाके में भी लगातार मलबा आने से जाम की स्थिति बनी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बार-बार हो रहे अवरोधों ने स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों की आवाजाही को भी प्रभावित किया है।