• Tue. Jan 27th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन सतर्क

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 22 से 26 जून तक देहरादून, नैनीताल, टिहरी और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको देखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) के अधीन राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसओईसी) ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों और नोडल अफसरों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। संवेदनशील मार्गों पर आवश्यक उपकरण पहले से तैनात करने और भूस्खलन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। वहीं, ऑरेंज अलर्ट देहरादून और नैनीताल के कुछ इलाकों के लिए जारी किया गया है, जबकि टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, चंपावत और बागेश्वर के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट घोषित हुआ है। 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। पूरे राज्य में 28 जून तक रुक-रुक कर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

Follow by Email
WhatsApp