• Sun. Oct 26th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

उत्तराखंड में बढ़े सर्किल रेट, नैनीताल की मॉल रोड बनी सबसे महंगी जगह

उत्तराखंड में संपत्ति खरीदना अब और महंगा हो गया है, क्योंकि रविवार से पूरे राज्य में नए सर्किल रेट लागू कर दिए गए हैं। औसतन 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जबकि नैनीताल में यह वृद्धि 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है। मॉल रोड अब कुमाऊं का सबसे महंगा इलाका बन गया है, जहां बोट स्टैंड से एसबीआई तक भूमि दरें एक लाख रुपये से बढ़कर डेढ़ लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई हैं। हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित मंगल पड़ाव क्षेत्र में दरें 50 हजार से बढ़कर 75 हजार रुपये तक पहुंच गई हैं। ऊधमसिंह नगर में भी 22 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नैनीताल झील और हिमालयन वैली के आसपास की प्रॉपर्टी में 40 फीसदी तथा अन्य क्षेत्रों में औसतन 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है।

Follow by Email
WhatsApp