उत्तराखंड अपने पर्यटन स्थलों के लिए मशहूर है जिसकी वजह से यहाँ बारोमास पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यह देखते हुए सीएम धामी ने कहा है कि वे नीति आयोग से बढ़ती पर्यटकों की भीड़ का राज्य में इंतजाम करने हेतु आर्थिक मदद की मांग करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड की जितनी कुल जनसंख्या है, उससे आठ गुना अधिक लोग देशभर से यहाँ घूमने आते हैं। राज्य में गर्मियों के मौसम में सबसे अधिक भीड़ रहती है, वहीं चारधाम यात्रा में लोग देश-विदेश से आते हैं।
क्या होता है फ्लोटिंग पॉपुलेशन?
किसी राज्य या शहर में जो लोग अस्थाई रूप से रहते हैं या कुछ समय के लिए किसी कारणवश उस जगह में जाते हैं, उन सभी लोगों को फ्लोटिंग पॉपुलेशन में गिना जाता है। उत्तराखंड में बाहरी जगहों से आने वालों लोगों की संख्या काफी अधिक है, जिससे तीर्थ स्थानों व अन्य जगहों में उनकी व्यवस्था करना सरकार को आर्थिक रूप से कठिन पड़ रहा है।
फ्लोटिंग पॉपुलेशन के लिए बजट में नहीं हुआ कोई ज़िक्र
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से राज्य में फ्लोटिंग पॉपुलेशन के लिए बजट में कुछ मुद्दों पर बात की थी, परंतु बजट में इसका कोई ज़िक्र नहीं है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में तरह-तरह की आपदाओं में जैसे वनाग्नि एवं भूस्खलन में राज्य कर का उपयोग बहुत ज़्यादा मात्रा में होता है। ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों की व्यवस्थाओं के लिए राज्य को इस बजट सत्र से कुछ उम्मीद थी, लेकिन बजट में इस विषय में कोई चर्चा नहीं की गई है जिसके चलते उत्तराखंड सरकार अब नीति आयोग से मदद मांगने के लिए मजबूर है।