• Thu. Jul 31st, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

इंटर कॉलेजों में शिक्षक संकट: इतिहास और भूगोल विषयों में पढ़ाई बाधित

जिले के इंटर कॉलेजों में इतिहास और भूगोल विषयों के शिक्षकों की भारी कमी से छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। शिक्षकों की अनुपलब्धता के कारण इन विषयों को पढ़ने वाले विद्यार्थियों को समझने और परीक्षा की तैयारी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुरुष सामान्य शाखा में इतिहास विषय के 10 और भूगोल विषय के 21 प्रवक्ताओं के पद लंबे समय से रिक्त हैं। वहीं महिला सामान्य शाखा में इतिहास के 1 और भूगोल के 2 पद खाली हैं, जिससे छात्राओं की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। शिक्षा विभाग ने इस समस्या को लेकर निदेशालय को पत्र भेजा है, पर अब तक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद जायसवाल का कहना है कि रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया प्रगति पर है और जल्द ही नियुक्तियां संभव हो सकती हैं। तब तक छात्रों को इस संकट से जूझना पड़ेगा।

Follow by Email
WhatsApp