• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर उड़ानों के लिए बनेगा नया एसओपी, समिति का गठन

उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर संचालन को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। यह समिति 15 अगस्त तक अपनी विस्तृत रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। गृह सचिव शैलेष बगोली की अध्यक्षता में बनी इस समिति में 10 सदस्य शामिल होंगे। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के आदेश पर गठित इस समिति में यूकाडा की सीईओ सोनिका को सदस्य सचिव नामित किया गया है।

समिति में नागरिक उड्डयन, आपदा प्रबंधन, डीजीसीए, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो, मौसम विभाग, केंद्र सरकार के एयरस्पेस और ट्रैफिक मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों के साथ एक हेली सेवा ऑपरेटर और एक पायलट को भी शामिल किया गया है।

समिति हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण कर भविष्य में उनकी रोकथाम के उपाय सुझाएगी। साथ ही, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण में मानव संसाधन, उपकरण, प्रशासनिक ढांचे, मौसम संचार प्रणाली और हवाई यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी सुझाव प्रस्तुत करेगी।

Follow by Email
WhatsApp