हल्द्वानी में एक युवक ने नशे की हालत में कार दौड़ाते हुए सात लावारिस जानवरों को टक्कर मार दी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में एक पशु की मौके पर ही मौत हो गई, बल्कि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी, पीलीकोठी निवासी प्रियांशु वर्मा पर उतावलेपन में वाहन चलाने, जनजीवन को खतरे में डालने और पशु क्रूरता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रियांशु वर्मा बुधवार रात अपने दोस्तों के साथ होटल में खाना खाने गया था। वहां सभी ने शराब पी फिर रात करीब दो बजे पान खाने के लिए रोडवेज बस स्टेशन के पीछे आए। पहले प्रियांशु ऑल्टो कार में सवार था, लेकिन बाद में उसने अपने दोस्तों से लग्जरी ऑटोमेटिक कार टेस्ट ड्राइव के लिए मांगी। इसके बाद वह रेलवे बाजार से क्षत्रिय चौराहे की ओर गया, जहां उसने सड़क पर बेठे आवारा जानवरों के झुंड को जोरदार टक्कर मारी।कार की गति इतनी तेज थी कि झुंड में बैठे पशु हवा में उछलकर दूर जा गिरे। पुलिस ने तुरंत रात में ही पशु चिकित्सक को बुलाकर घायल गायों का इलाज करवाया। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि बीएनएस की धारा 281, 125 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और साथ ही कार को भी सीज कर दिया गया है। आरोपी को भी गिरफ्तार करा गया है। इस घटना का मंजर सीसीटीवी कैमेरों में कैद होने से पुलिस को जांच में मदद मिली।