• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

नैनीताल ट्रैफिक को मिलेगा स्मार्ट प्लान, आईआईएम काशीपुर की टीम जुटी काम में

जिले की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए अब आईआईएम काशीपुर कमान संभाल रहा है। यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस के आग्रह पर आईआईएम की विशेषज्ञ टीम योजना तैयार कर रही है। सोमवार को टीम ने पुलिस अधिकारियों के साथ नैनीताल, भवाली, भीमताल और कैंची धाम सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान पार्किंग, यातायात दबाव, डायवर्जन और वीकेंड में होने वाली समस्याओं पर विशेष फोकस किया गया।

टीम ने स्थानीय पुलिस से मौजूदा व्यवस्था की जानकारी ली और मैप की मदद से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की समीक्षा की। साथ ही पर्यटकों की संख्या और व्यवस्थाओं की सीमा को समझने के लिए डेटा भी जुटाया गया। यह टीम अब पूरी जानकारी और ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर एक विस्तृत समाधान प्रस्ताव तैयार करेगी, जिसे आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल को सौंपा जाएगा। टीम में आईआईएम के प्रोफेसर जगदीश साहू, देवेंद्र पाठक और मोहित के साथ पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।

Follow by Email
WhatsApp