ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है और इसी क्रम में हल्द्वानी की सबसे बड़ी मांग, इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। लंबे समय से अटके इस प्रोजेक्ट की बाधाओं को सरकार ने दूर कर इसे प्राथमिकता में शामिल कर लिया है।
सीएम ने कैंचीधाम मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए भवाली बाईपास निर्माण की खामियों को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए और कहा कि कार्य की प्रगति पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
उन्होंने सुशीला तिवारी अस्पताल के कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि लंबित वेतन प्रकरण का समाधान सचिवालय और वित्त विभाग की समन्वय बैठक से जल्द निकाला जाएगा।
चारधाम यात्रा पर बोलते हुए धामी ने कहा कि मानसून के चलते सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन बारिश खत्म होते ही युद्धस्तर पर मरम्मत और निर्माण कार्य किए जाएंगे। कुमाऊं क्षेत्र में भी पैचवर्क और नए प्रोजेक्ट तेज़ी से आगे बढ़ाए जाएंगे।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि हार के बाद आरोप लगाना उनकी आदत बन चुका है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी को गरीबों का हितैषी बताते हुए उन्होंने कहा कि आज विश्व स्तर पर भी भारत के नेतृत्व को सम्मान मिल रहा है।ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है और इसी क्रम में हल्द्वानी की सबसे बड़ी मांग, इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। लंबे समय से अटके इस प्रोजेक्ट की बाधाओं को सरकार ने दूर कर इसे प्राथमिकता में शामिल कर लिया है।
सीएम ने कैंचीधाम मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए भवाली बाईपास निर्माण की खामियों को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए और कहा कि कार्य की प्रगति पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
उन्होंने सुशीला तिवारी अस्पताल के कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि लंबित वेतन प्रकरण का समाधान सचिवालय और वित्त विभाग की समन्वय बैठक से जल्द निकाला जाएगा।
चारधाम यात्रा पर बोलते हुए धामी ने कहा कि मानसून के चलते सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन बारिश खत्म होते ही युद्धस्तर पर मरम्मत और निर्माण कार्य किए जाएंगे। कुमाऊं क्षेत्र में भी पैचवर्क और नए प्रोजेक्ट तेज़ी से आगे बढ़ाए जाएंगे।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि हार के बाद आरोप लगाना उनकी आदत बन चुका है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी को गरीबों का हितैषी बताते हुए उन्होंने कहा कि आज विश्व स्तर पर भी भारत के नेतृत्व को सम्मान मिल रहा है।