• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

पवलगढ़-मनकंठपुर में सुरक्षित आवागमन हेतु लोहे के पुल का लोकार्पण — मनोज पाठक जी की पहल से ग्रामीणों को मिली राहत

पवलगढ़-मनकंठपुर, 13 नवंबर 2025 — भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख श्री मनोज पाठक जी ने ग्राम पवलगढ़-मनकंठपुर के विकास एवं जनसुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर के समीप नहर पर बनाए गए लोहे के स्तंभों और मजबूत बेस से निर्मित सुरक्षित मार्ग संरचना का लोकार्पण किया।

यह संरचना नहर के तेज़ जल प्रवाह से ग्रामीणों को सुरक्षित रखते हुए, उनके दैनिक आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई है। इस पहल से ग्रामवासियों को मंदिर और आस-पास के क्षेत्रों तक पहुँचने में अब किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।

इस अवसर पर मनोज पाठक जी के नेतृत्व में गंगाधारी शिवभक्त सम्मान एवं प्रभु लीला मंचन कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शिवभक्तों का सम्मान किया गया और धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक एकता का संदेश दिया गया।

ग्रामवासियों ने इस जनहितकारी कार्य के लिए मनोज पाठक जी का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके प्रयासों से गाँव में निरंतर विकास और सौहार्द का वातावरण बन रहा है।

यह पहल न केवल ग्रामीणों की सुरक्षा और सुविधा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सामुदायिक सहयोग और सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणादायक मिसाल भी है।

Follow by Email
WhatsApp