• Thu. Jul 31st, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

मरम्मत की आड़ में अवैध निर्माण, प्राधिकरण ने काठगोदाम में चलाई जेसीबी

काठगोदाम क्षेत्र में मंगलवार को प्रशासन, नगर निगम और प्राधिकरण की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से बनाए गए आठ दुकानों पर बुलडोज़र चलाया गया। सड़क चौड़ीकरण के बाद दुकानदारों को केवल क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत की अनुमति मिली थी, लेकिन कुछ व्यापारियों ने नियमों को ताक पर रखकर बिना नक्शा स्वीकृत कराए दुकानों का विस्तार कर दिया। कई प्रतिष्ठान बहुमंजिला बना दिए गए थे। कार्रवाई के दौरान व्यापारियों ने विरोध जताया, लेकिन अधिकारियों ने सख्ती बरती।

नगर निगम की पांच और तीन निजी दुकानों को गिरा दिया गया। मौके पर प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्रवाई का भाजपा नेता सचिन साह और काठगोदाम मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट ने विरोध किया। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि निर्माण की पहले अनुमति दी गई और बाद में उसे अवैध बताकर तोड़ा गया। प्रशासन का कहना है कि यह निर्माण पूर्णतः गैरकानूनी था, इसलिए ध्वस्तीकरण जरूरी था।

Follow by Email
WhatsApp