भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जहां कई एयरपोर्ट्स अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं, वहीं देहरादून एयरपोर्ट पर उड़ानें सामान्य रूप से जारी हैं। हालांकि, यहां हाई अलर्ट घोषित कर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा जवानों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। एयरपोर्ट के प्रवेश बिंदु से लेकर भीतर तक सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सीआईएसएफ की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) और स्थानीय पुलिस 24 घंटे संयुक्त गश्त कर रही है।
इस बीच शुक्रवार को एयरपोर्ट से संचालित होने वाली सभी उड़ानें पूरी तरह बुक रहीं। छुट्टियों के चलते यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया, जिससे मुंबई सहित कई प्रमुख शहरों की फ्लाइट्स में एक भी सीट उपलब्ध नहीं रही।
सुरक्षा के लिहाज से देहरादून शहर में सुरक्षित आश्रय स्थलों की भी पहचान शुरू हो गई है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र के 500 से अधिक बेसमेंट को बंकर के रूप में इस्तेमाल के लिए तैयार किया जा रहा है और इन्हें खाली रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।