• Sat. Sep 13th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

ग्राम प्रधान की संदिग्ध मौत से सन्नाटा, पेड़ से लटका मिला शव

पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील क्षेत्र के सुदूरवर्ती ननकुड़ी गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। हाल ही में निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने गए 40 वर्षीय संजय कुमार पुत्र फकीर राम का शव गांव के पास एक पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में कोहराम मच गया।

बुधवार देर रात अस्कोट पुलिस को सूचना मिली कि ननकुड़ी प्राथमिक विद्यालय के समीप एक बांज के पेड़ पर किसी व्यक्ति का शव लटका है। मौके पर एसआई बसंत पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।

जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि संजय कुमार पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव और अवसाद से जूझ रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि अवसाद के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी।

ग्राम प्रधान की अचानक हुई इस मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। जहां एक ओर पंचायत चुनावों में उनकी निर्विरोध जीत से ग्रामीणों में खुशी का माहौल था, वहीं अब इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक और अविश्वास में डाल दिया है।

Follow by Email
WhatsApp