सुशीला तिवारी अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रितु रखोलिया ने बताया कि टोमेटो फीवर या हैंड-फुट-माउथ सिंड्रोम एक वायरल संक्रमण है, जो सामान्यतः पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। यह बीमारी दो से तीन दिन तक रहती है और शरीर स्वयं इससे लड़कर ठीक हो जाता है। डॉ. रखोलिया के अनुसार, इस दौरान बच्चों को सर्दी-खांसी, दस्त, पेट दर्द के साथ हाथ, पैर और मुंह में छाले होने की शिकायत होती है। कभी-कभी मुंह के किनारों और भीतर भी छाले दिखाई देते हैं। यह संक्रमण छालों को छूने या मल-मूत्र की अस्वच्छता के कारण फैल सकता है। उन्होंने कहा कि इस रोग की कोई विशेष दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, इसलिए स्वच्छता सबसे बड़ा बचाव है।
डॉ. रखोलिया ने स्पष्ट किया कि खसरा, चिकनपॉक्स और टोमेटो फ्लू के लक्षण अलग-अलग होते हैं। जहां चिकनपॉक्स में दाने सिर से शुरू होकर पूरे शरीर में फैलते हैं, वहीं टोमेटो फ्लू में दाने मुख्यतः हाथ, पैर और मुंह तक सीमित रहते हैं। उन्होंने सलाह दी कि प्रभावित बच्चों को तरल आहार दें और लक्षण दिखने पर चिकित्सक से तुरंत परामर्श लें।
