• Thu. Jul 31st, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

गौलापार स्टेडियम को मिलेगी नई उड़ान: बनेगा खेल यूनिवर्सिटी का हब

गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम अब नए मुकाम की ओर बढ़ रहा है। जल्द ही इसे खेल यूनिवर्सिटी को सौंपे जाने की तैयारी चल रही है, जिससे यहां क्रिकेट और फुटबॉल जैसे बड़े टूर्नामेंट आयोजित किए जा सकेंगे। वर्ष 2014 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस स्टेडियम की आधारशिला रखी गई थी और 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसका उद्घाटन किया था। इसके बाद से ही यह स्टेडियम खेल गतिविधियों का केंद्र बनता गया। खली की देखरेख में आयोजित अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग मुकाबले ने इसे देश भर में पहचान दिलाई। 35 हेक्टेयर में फैले इस परिसर में क्रिकेट ग्राउंड, हॉकी टर्फ, स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, शूटिंग रेंज और एथलेटिक्स ट्रैक जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। बीते कुछ वर्षों में यह प्रशिक्षण के लिए अहम केंद्र बन चुका है। वर्तमान में यहां एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, हॉकी और टेबल टेनिस जैसे खेलों में खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Follow by Email
WhatsApp