• Sun. Sep 14th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

राखी का जश्न: राखियों की बरसात और बहनों के लिए मुफ्त सफर

रक्षाबंधन का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की दुआ की। त्योहार से पहले डाकघरों में राखी भेजने का सिलसिला तेज रहा। डाक विभाग के अनुसार, अब तक 76,641 राखी पोस्ट प्राप्त हुईं, जिनमें से 59,742 पहुंचा दी गई हैं। करीब 16 हजार राखियां गलत पते या अन्य कारणों से वितरित नहीं हो सकीं। इंडिया पोस्ट की ऑर्डिनरी राखी सेवा में 2,647 राखी दर्ज हुईं, जबकि रोजाना 10 से अधिक स्पीड पोस्ट और 700-800 ऑर्डिनरी पोस्ट जारी हैं। शुक्रवार को ही 10,785 राखी डिलीवर की गईं। वहीं, रक्षाबंधन के खास अवसर पर उत्तराखंड परिवहन निगम ने महिलाओं को साधारण बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया। सरकार इस योजना पर होने वाले खर्च का वहन करेगी। मंडलीय महाप्रबंधक सुरेश चौहान ने बताया कि सभी डिपो को पहले ही आदेश जारी कर महिलाओं को इस सुविधा का लाभ दिलाया गया।

Follow by Email
WhatsApp