• Sat. Jan 17th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

उत्तरकाशी: सावणी गांव में भीषण आग, 25 परिवार हुए बेघर

उत्तरकाशी के सावणी गांव में बीती रात भीषण आग लगने की घटना सामने आई, जिसमें 9 मकान जलकर राख हो गए और करीब 25 परिवार बेघर हो गए। आग लगने की सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन और अन्य विभागों ने मिलकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत कार्य प्राथमिकता पर करने को कहा है। प्रभावित परिवारों के लिए जरूरी सामग्री और अन्य मदद तुरंत उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए गए हैं। गांव में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। 

Follow by Email
WhatsApp