• Sat. Sep 13th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हल्द्वानी में किरायेदार सत्यापन न कराने पर कड़ा शिकंजा, मकान मालिकों पर भारी जुर्माना

हल्द्वानी में बिना किरायेदार सत्यापन के रहना अब भारी पड़ सकता है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में न केवल किरायेदार बल्कि मकान मालिक भी जुर्माने की चपेट में आ सकते हैं। मंगलवार को पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान बिहार और पीलीभीत से आए 41 लोगों को सत्यापन न होने पर थाने ले जाया गया, हालांकि कार्रवाई के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली हल्द्वानी, काठगोदाम और मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान में लगभग 1050 लोगों का भौतिक सत्यापन किया, जबकि 1400 से अधिक से पूछताछ की गई। जांच के दौरान 17 मकान मालिकों ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। इनके खिलाफ 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर करीब 1.70 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा, अन्य अनियमितताओं में 24 लोगों से छह हजार रुपये का जुर्माना लिया गया। अभियान में पुलिस अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद रही।

Follow by Email
WhatsApp