• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हाईवे पर बड़ा हादसा! पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बची जान

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार शाम एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। यह हादसा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार, हरीश रावत अपने निजी वाहन से देहरादून से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में अचानक सामने से एक कार ने तेज़ी से कट मार दिया, जिससे उनके चालक ने टक्कर से बचने के लिए गाड़ी मोड़ी। इस दौरान वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और कार डिवाइडर व अन्य गाड़ियों से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सौभाग्य से हरीश रावत और उनके साथ यात्रा कर रहे सभी लोग सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कंकरखेड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, सुरक्षा घेरा मजबूत किया और दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर उन्हें सुरक्षित रवाना किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर तेज़ रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण अक्सर इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हादसे के बाद कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने शीघ्र ही हटा दिया।

Follow by Email
WhatsApp